
आईबॉल स्लाइड 3जी 7334 (Iball Slide 3G 7334) टैबलेट को भारतीय बाजार में पेश कर दिया गया है।
यह टैबलेट एंड्रॉयड 4.0 पर चलता है। टैबलेट में 1024 x 600 पिक्सल रिजोल्यूशन के साथ 7 इंच की एचडी वीएसवीजीए टचस्क्रीन लगी है।
इस टैबलेट की खास बात यह है कि यह ड्यूल सिम टैबलेट है जिसे एफएम ट्रांसमीटर के साथ तैयार किया गया है। यह कॉर्टेक्स ए9 प्रोसेसर के साथ 3जी को सपोर्ट करता है। 3जी सपोर्ट के साथ डिवाइस की 7.2 एमबीपीएस स्पीड है। टैबलेट में दो कैमरे लगे हुए हैं। 2.0 मेगापिक्सल का बैक कैमरा और आगे वीजीए कैमरा लगा हुआ है। टैबलेट में उपलब्ध कैमरा 360 डिग्री पर फोटो लेने की क्षमता रखता है। इसमें 3जी वीडियो कॉलिंग की भी सुविधा दी गयी है। साथ में यह जीपीएस और ए-जीपीएस को भी सपोर्ट करता है।
बाजार में टैबलेट की शुरुआती कीमत 10,999 रुपये रखी गयी है। (शेयर मंथन, 14 नवंबर 2012)