सैमसंग (Samsung) : गैलेक्सी म्यूजिक डुओस (Galaxy Music Duos) स्मार्टफोन भारत में लांच

सैमसंग (Samsung) ने भारतीय बाजार में गैलेक्सी म्यूजिक डुओस (Galaxy Music Duos) स्मार्टफोन पेश किया है।

इस ड्यूल सिम स्मार्टफोन को 3 इंच की एलसीडी टचस्क्रीन में उतारा गया है। यह एंड्रॉयड 4.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है।

गैलेक्सी म्यूजिक डुओस को खासतौर पर संगीत प्रेमियों को ध्यान में रख कर तैयार किया है। जिस वजह से इसमें फ्रंट में दो स्पीकर्स, साउंड अलाईव (Sound Alive) और एसआरएस (SRS) जैसी ऑडियो तकनीक की सुविधा दी गयी है।

इसमें 850 मेगाहर्ट्ज प्रोसेसर के साथ 512 एमबी रैम की सुविधा दी गयी है। 4जीबी की इंटर्नल मेमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 32जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

इसमें 3एमपी रियर कैमरा के साथ वाई-फाई, 3जी, 2जी, ब्लूटूथ और माइक्रो यूएसबी जैसे आधुनिक फीचर्स भी दिये गये हैं। 

गौरतलब है कि गैलेक्सी म्यूजिक डुओस को अक्टूबर 2012 में अंतरराष्ट्रीय बाजार में उतारा जा चुका है।

इसकी शुरुआती कीमत 9,199 रुपये रखी गयी है। (शेयर मंथन, 27 दिसंबर 2012)