माइक्रोमैक्स (Micromax) का ए89 निंजा (A89 Ninja) स्मार्टफोन लांच

माइक्रोमैक्स (Micromax) ने भारतीय बाजार में नया स्मार्टफोन उतारा है।

कंपनी ने निंजा (Ninja) श्रेणी में माइक्रोमैक्स ए89 निंजा (A89 Ninja) स्मार्टफोन को लांच किया है। यह ड्यूल सिम स्मार्टफोन 4.0 एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। इसमें 4 इंच की मल्टीटच स्क्रीन के साथ 1 गीगाहर्ट्ज प्रोसेसर लगा है।

इसमें 3.2 मेगापिक्सल कैमरा के साथ 512एमबी रैम, 2जीबी रोम और 2जीबी की इंटर्नल मेमोरी है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 32जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ और यूएसबी कनेक्टिविटी दी गयी है।

इसकी शुरुआती कीमत 5899 रुपये रखी गयी है। (शेयर मंथन, 04 फरवरी 2013)