एलजी ऑप्टिमस जी (LG Optimus G) स्मार्टफोन भारत में पेश

एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स (LG Electronics) ने ऑप्टिमस (Optimus) श्रेणी में नया स्मार्टफोन लांच किया है।

यह 4.7 इंच का एलजी ऑप्टिमस जी (LG Optimus G) स्मार्टफोन एंड्रॉयड 4.1 पर चलता है।

इसमें 13एमपी का रियर कैमरा और 1.3एमपी का फ्रंट कैमरा लगा हुआ है। इसमें 32जीबी की इंटर्नल मेमोरी है जो कि एनएफसी को सपोर्ट करती है।

1.5 गीगाहर्ट्ज क्वैड-कोर प्रोसेसर के साथ इसमें ड्यूल स्क्रीन, क्यूस्लाइड, क्विक ट्रांसलेटर और एनएफसी की सुविधा दी गयी है।

इसकी शुरुआती कीमत 34,500 रुपये रखी गयी है। (शेयर मंथन, 01 मार्च 2013)