
सोनी (Sony) एक्सपेरिया (Xperia) श्रेणी में जल्द ही भारत में अपने बहुप्रतिक्षित स्मार्टफोन लांच करने जा रहा है।
सोनी एक्सपेरिया जेड (Sony Xperia Z) और सोनी एक्सपेरिया जे़डएल (Sony Xperia ZL) दोनों ही स्मार्टफोन एंड्रॉयड 4.1 पर चलते हैं। इनमें 5 इंच का स्क्रीन डिसप्ले, 2जीबी रैम, एस4 क्वैडकौर प्रोसेसर, 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 2एमपी का फ्रंट कैमरा लगा है।
16जीबी की इंटर्नल स्टोरेज मेमोरी के साथ इनमें ब्लूटूथ 4.9, एनएफसी और वाई-फाई कनेक्टिविटी की सुविधा दी गयी है।
हालाँकि दोनों स्मार्टफोन के फीचर्स एक जैसे ही हैं लेकिन 7.9एमएम का एक्सपेरिया जेड धूल और जल निरोधक (वाटरप्रूफ) होने के कारण महँगा है।
लोकप्रिय ऑनलाइन रिटेल साइट फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर ये दोनों स्मार्टफोन प्री-ऑर्डर के लिए मौजूद है।
एक्सपेरिया जे़ को 38,990 रुपये पर और एक्सपेरिया जेडएल को 35,990 पर प्री-ऑर्डर किया जा सकता है। (शेयर मंथन, 06 मार्च 2013)