
सोनी (Sony) ने एक्सपीरिया (Xperia) श्रेणी में अपना नया स्मार्टफोन भारत में पेश किया है।
सोनी एक्सपीरिया जेड (Sony Xperia Z) स्मार्टफोन एंड्रॉयड 4.1 पर चलता है। इसमें 5 इंच का स्क्रीन डिसप्ले, 2जीबी रैम, एस4 क्वैड-कोर प्रोसेसर, 13 मेगापिक्सल का साइबर-शॉट रियर कैमरा, 2एमपी का फ्रंट कैमरा और 4 जी की सुविधा दी गयी है।
16जीबी की इंटर्नल स्टोरेज मेमोरी के साथ इसमें ब्लूटूथ 4.9, एनएफसी और वाई-फाई कनेक्टिविटी भी दी गयी है।
कंपनी के मुताबिक यह स्मार्टफोन दुनिया का पहला वाटरप्रूफ और डस्टप्रूफ स्मार्टफोन हैं, यानी पानी और धूल से इस स्मार्टफोन को कोई खतरा नहीं है।
एक्सपेरिया जे़ड की कीमत 38,990 रुपये रखी गयी है। (शेयर मंथन, 07 मार्च 2013)