सोनी (Sony) : वाटरप्रूफ टैबलेट भारत में पेश

सोनी (Sony) ने एक्सपीरिया (Xperia) श्रेणी में अपना नया टैबलेट भारतीय बाजार में उतारा है।

सोनी एक्सपीरिया जेड (Sony Xperia Z) टैबलेट एंड्रॉयड 4.1 पर चलता है। इसमें 10.1 इंच का स्क्रीन डिसप्ले, 2जीबी रैम, 1.5 गीगाहर्ट्ज क्वैड-कोर प्रोसेसर, 8 मेगापिक्सल का साइबर-शॉट रियर कैमरा और 2एमपी का फ्रंट कैमरा की सुविधा दी गयी है।

इसमें 16जीबी की इंटर्नल स्टोरेज मेमोरी के साथ ब्लूटूथ 4.0, एनएफसी और वाई-फाई, वाई-फाई डायरेक्ट और 3जी की कनेक्टिविटी भी दी गयी है।
यह टैबलेट पूरी तरह से वाटरप्रूफ है, यानी पानी से इसे किसी तरह का कोई खतरा नहीं है।
इसकी शुरुआती कीमत 46,990 रुपये रखी गयी है। (शेयर मंथन, 30 मई 2013)