सैमसंग (Samsung) : भारत में नये टैबलेट पेश किये

सैमसंग (Samsung) ने गैलेक्सी (Galaxy) श्रृंखला में नये टैबलेट भारतीय बाजार में उतारे हैं। 

कंपनी ने गैलेक्सी टैब 211 (Galaxy Tab 211), गैलेक्सी टैब 310 (Galaxy Tab 310) और गैलेक्सी टैब 311 (Galaxy Tab 311) तीन नये टैबलेट पेश किये हैं। 

कंपनी का गैलेक्सी 211 टैबलेट 4.1 एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। इसमें 7 इंच की टचस्क्रीन डिसप्ले के साथ 1.2 गीगाहर्ट्ज ड्यूल-कोर प्रोसेसर लगा है। वहीं, 1जीबी रैम के साथ 8जीबी/16जीबी का इंटर्नल स्टोरेज विकल्प भी मौजूद है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 64जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ, यूएसबी और जीपीएस की सुविधा दी गयी है। इसकी शुरुआती कीमत 17,745 रुपये रखी गयी है। 
कंपनी के गैलेक्सी 310 और 311  टैबलेट में 8 इंच का वीएक्सजीए टीएफटी डिसप्ले लगा है। यह 4.2 एंड्रॉड ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। इसमें 1.5 गीगाहर्ट्ज ड्यूल-कोर प्रोसेसर के साथ 1.5जीबी रैम, 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 1.3 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा लगा है। इसमें 32 जीबी इंटर्नल स्टोरेज मेमोरी मौजूद है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। टैबलेट में सैमसंग हब, चैटऑन, एस ट्रांसलेटर, एस ट्रैवल, पॉप अप वीडियो और वॉचऑन जैसे कई एप्लिकेशंस प्री-लॉडिड है। 
सैमसंग का गैलेक्सी 310 टैबलेट वाई-फाई वर्जन है, जिसकी शुरुआती कीमत 21,495 रुपये रखी गयी है। गैलेक्सी 311 टैबलेट वाई-फाई + 3जी टैबलेट है, जिसकी शुरुआती कीमत 25,725 रुपये रखी गयी है। (शेयर मंथन, 20 जुलाई 2013)