जेडटीई (ZTE) ने बाजार में सस्ते स्मार्टफोन उतारे

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी जेडटीई (ZTE) ने भारतीय बाजार में प्रवेश कर लिया है।

कंपनी ने बाजार में छह नये स्मार्टफोन और चार 3जी डेटाकार्ड पेश किये हैं। इन सभी स्मार्टफोन की कीमत 5,000 से 15,000 के बीच रखी गयी है। 

कंपनी के इन स्मार्टफोन में जेडटीई ग्रैंड एक्स (ZTE Grand X), जेडटीई ब्लेड जी2 (ZTE Blade G2), जेडटीई ब्लेड एल (ZTE Blade L), जेडटीई किस फ्लेक्स (ZTE Kis Flex) और जेडटीई ब्लेड ई (ZTE Blade E) शामिल हैं। कंपनी के सभी स्मार्टफोन एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलते हैं।
कंपनी के सबसे बेहतरीन स्मार्टफोन जेडटीई ग्रैंड एक्स (ZTE Grand Z X) में 1.2 गीगाहर्ट्ज क्वैडकोर प्रोसेसर, 5 मेगापिक्सल रियर कैमरा, वीजीए फ्रंट फेसिंग कैमरा लगा है। यह 4.2 एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है।
इसमें 1जीबी रैम और 4जीबी की इंटर्नल मेमोरी लगी है, जिसे 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
इसकी कीमत 14,999 रुपये रखी गयी है। (शेयर मंथन, 20 जुलाई 2013)