ब्लैकबेरी (Blackberry) का नया स्मार्टफोन बाजार में

ब्लैकबेरी (Blackberry) ने भारतीय बाजार में नया स्मार्टफोन उतारा है। 

ब्लैकबेरी 9720 (Blackberry 9720) स्मार्टफोन में 2.8 इंच का टचस्क्रीन टीएफटी एलसीडी डिसप्ले लगा है। इसमें क्यूडब्लूईआरटीवाई (QWERTY) कीबोर्ड भी लगा है। यह 12 एमएम भारी और इसका वजन 120 ग्राम है। स्मार्टफोन में 806 मेगाहर्ट्ज का टेवर एमजीआई प्रोसेसर, 512 एमबी रैम और 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा लगा है।

इसमें 512 एमबी की बिल्ट-इन-स्टोरेज मेमोरी दी गयी है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिहाज से वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और 3जी की सुविधा दी गयी है। इसे काले, नीले, गुलाबी, जामुनी और सफेद रंगों में उतारा गया है।

इसी शुरुआती कीमत 15,990 रुपये रखी गयी है। (शेयर मंथन, 13 सितंबर 2013)