
नोकिया (Nokia) ने बाजार में नया हैंडसेट उतारा है।
कंपनी के सस्ते ड्यूल सिम फोन नोकिया 114 (Nokia 114) की खास बात यह है कि इसमें उर्दू भाषा का विकल्प मौजूद है। नोकिया ने देश में 15 करोड़ उर्दू भाषी लोगों को ध्यान में रखते हुए इसे पेश किया है।
कंपना का दावा है कि यह देश का पहला फोन है, जिसमें उर्दू भाषा का विकल्प है। इसमें नोकिया एक्सप्रेस ब्राउजर के साथ ईजी स्वैप तकनीक का इस्तेमाल किया गया है।
नोकिया पहली कंपनी है, जिसने 2008 से लेकर अब तक हिंदी, मलयालम, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, गुजराती, बंगाली, असमिया, पंजाबी और मराठी समेत कुल 11 क्षेत्रीय भाषाओं में अपना फोन उतारा है।
इसकी शुरुआती कीमत 2,579 रुपये रखी गयी है। (शेयर मंथन, 14 सितंबर 2013)