पैनासोनिक (Panasonic) के नये स्मार्टफोन बाजार में

पैनासोनिक (Panasonic) ने बाजार में नये स्मार्टफोन उतारे हैं। 

पैनासोनिक पी11 (P11) और टी11 (T11) स्मार्टफोन पेश किये हैं। दोनों स्मार्फोन 4.1 एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलते हैं। 

पैनासोनिक पी11 में 5 इंच का डिसप्ले लगा है। इसमें ड्यूल सिम सपोर्ट के साथ 1.2 गीगाहर्ट्ज क्वैड-कोर प्रोसेसर, 8 एमपी रियर कैमरा, 1.3 एमपी फ्रंट कैमरा और 1 जीबी रैम लगी है। इसमें 3जी की सुविधा भी दी गयी है। इसकी शुरुआती कीमत 16,364 रुपये रखी गयी है। 
पैनासोनिक टी11 में 4 इंच का डब्लूवीजीए डिसप्ले लगा है। इसमें ड्यूल सिम के साथ 1.2 गीगाहर्टज क्वैड-कोर प्रोसेसर, 5 एमपी रियर कैमरा, 0.3 एमपी फ्रंट कैमरा, 1 जीबी रैम और 3जी की सुविधा दी गयी है।
इसकी शुरुआती कीमत 9,520 रुपये रखी गयी है। (शेयर मंथन, 20 सितंबर 2013)