बीएसएनएल (BSNL) - पेन्टल (Pental) ने उतारे दो एंड्रॉयड स्मार्टफोन

बीएसएनएल (BSNL) ने दो नये स्मार्टफोन बाजार में पेश किये हैं।  

बीएसएनएल ने पेन्टल (Pental) के साथ मिल कर दो एंड्रॉयड स्मार्टफोन पेन्टा स्मार्ट पीएस501 (Penta Smart PS501) और पेन्टा स्मार्ट पीएस650 (Penta Smart 650) स्मार्टफोन उतारे हैं। 

बीएसएनएल पेन्टा स्मार्ट पीएस 501 स्मार्टफोन में 5 इंच की स्क्रीन है। यह 4.2 एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। इसमें 1.2 गीगाहर्ट्ज ड्यूलकोर प्रोसेसर के साथ 512 एमबी रैम, 4जीबी की इंटर्नल स्टोरेज मेमोरी लगी है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। स्मार्टफोन में एलईडी फ्लैश के साथ 5एमपी कैमरा के साथ 2जी, 3जी और वाई-फाई कनेक्टिविटी की सुविधा दी गयी है। इसकी शुरुआती कीमत 6,999 रुपये रखी गयी है।
पेन्टा स्मार्ट पीएस650 स्मार्टफोन में 6.5 इंच की स्क्रीन लगी है। यह भी एंड्रॉयड के 4.2 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। इसमें 1.2 गीगाहर्ट्ज ड्यूलकोर प्रोसेसर के साथ 512 एमबी रैम, 2एमपी रियर कैमरा, वीजीए फ्रंट कैमरा और 4जीबी की इंटर्नल स्टोरेज मेमोरी दी गयी है। इसकी शुरुआती कीमत 7,999 रुपये रखी गयी है।
बीएसएनल इन एंड्रॉयड स्मार्टफोन के साथ 3 जीबी मुफ्त डेटा और 300 मिनट फ्री टॉक टाईम की सुविधा मुहैया करा रही है। (शेयर मंथन, 29 नवंबर 2013)