
गूगल (Googal) ने भारत में सैमसंग क्रोमबुक (Samsung Chromebook) पेश कर दिया है।
यह क्रोमबुक बहुत ही हल्का और पोर्टेबल लैपटॉप है। जो माइक्रोसॉफ्ट विंडोज के बजाये गूगल क्रोम ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है।
सैमसंग क्रोमबुक में 11.6 इंच का डिसप्ले लगा है। इसमें 1.7 गीगाहर्ट्ज ड्यूलकोर प्रोसेसर, 2 जीबी रैम और 16 जीबी ड्राइव की सुविधा दी गयी है। इसका वजन 1.1 किलोग्राम है।
इसकी शुरुआती कीमत 26,990 रुपये रखी गयी है। (शेयर मंथन, 07 दिसंबर 2013)