नोकिया (Nokia) का लूमिया 1520 (Lumia 1520) स्मार्टफोन भारत में

नोकिया (Nokia) ने अपना नया स्मार्टफोन भारतीय बाजार में उतार दिया है। 

कंपनी के अबतक के सबसे महँगे स्मार्टफोन लूमिया 1520 (Lumia 1520) में 6 इंच की स्क्रीन लगी है। इसमें 2.2 गीगाहर्ट्ज का क्वैडकोर प्रोसेसर, 2 जीबी रैम, 32 जीबी की इंटर्नल मेमोरी और ऑप्टिकल इमेज के साथ 20 एमपी का प्योरव्यू कैमरा लगा है।

कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें 2जी, 3जी, 4जी, वाइ-फाई, ब्लूटूथ, माइक्रोयूएसबी और एनएफसी की सुविधा दी गयी है।

इसकी शुरुआती कीमत 46,999 रुपये रखी गयी है। (शेयर मंथन, 16 दिसंबर 2013)