जियोनी (Gionee) : ईलाइफ ई7 (Elife E7) स्मार्टफोन पेश

जियोनी (Gionee) ने बाजार में नया स्मार्टफोन पेश किया है। 

कंपनी का ईलाइफ ई7 (Elife E7) स्मार्टफोन 4.2 जेलीबीन एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। कंनपी ने इसे 16 जीबी और 32 जीबी दो वर्जन में पेश किया है।

इसमें 5 इंच का डिसप्ले लगा है। इसके साथ 2.2 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, 13 मेगापिक्सल कैमरा, 2 जीबी और 3 जीबी रैम, 16 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज मेमोरी की सुविधा दी गयी है।

कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें जीपीएस/एजीपीएस, एनएफसी, ब्लूटूथ, वाई-फाई, जीपीआरएस, 3जी और 4 जी की सुविधा दी गयी है। 

गौरतलब है कि इस स्मार्टफोन को नवंबर माह में वैश्विक स्तर पर उतारा गया था। भारत में यह स्मार्टफोन 15 जनवरी से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
इसके 16 जीबी की कीमत 26,999 रुपये और 32 जीबी की कीमत 29,999 रुपये रखी गयी है। (शेयर मंथन, 25 दिसंबर 2013)