कावासाकी (Kawasaki) : नये मॉडल बाजार में उतारे

जापान की दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी कावासाकी (Kawasaki) ने दो मोटरबाइक पेश की है। 

कंपनी ने जेड 1000 (Z 1000) और निन्जा 1000 (Ninja 1000) बाइक को वैश्विक बाजारों में पेश किया है।

इन दोनो बाइक में 1043 सीसी इंजन लगा है। इन दोनों बाइक की पेशकश के बाद कंपनी भारत में अपनी छह नये मॉडलों को जल्द पेश करेगी।

इनकी शुरुआती कीमत 12.5 लाख रुपये के आसपास रखी गयी है। (शेयर मंथन, 25 दिसंबर 2013)