लावा (Lava) : आइरिस 405+ (Iris 405+) स्मार्टफोन बाजार में उतारा

लावा इंटरनेशनल (Lava International) ने नया स्मार्टफोन पेश किया है। 

लावा आइरिस 405+ (Lava Iris 405+) एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। इसमें 1.3 गीगाहर्ट्ज ड्यूलकोर प्रोसेसर, 512 एमबी रैम, एलईडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा, 0.3 एमपी की फ्रंट-फेसिंग कैमरा और 42 जीबी की इंटर्नल मेमोरी दी गयी है।

कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें वाई-फाई 802, जीपीआरएस, एज, जीपीएस/एजीपीएस और 3जी की सुविधा दी गयी है। इसमें फेसबुक, एनडीटीवी, सबवे सर्फर, टेंप रन 2, व्हाट्सअप, बुकमाईशॉप और टाइम्स ऑफ इंडिया जैसे एप्स प्रीलॉडिड है। इसकी शुरुआती कीमत 6,999 रुपये रखी गयी है। (शेयर मंथन, 04 जनवरी 2014)