नोकिया (Nokia) : आइडियापैड ए10 (Ideapad A10) बाजार में पेश

नोकिया (Nokia) ने अपना नया उत्पाद बाजार में उतारा है। 

कंपनी का ड्यूल मोड आइडियापैड ए10 (Ideapad A10) एंड्रॉयड 4.2 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। इसमें 10.1 इंच की टचस्क्रीन लगी है।

इसमें 1.6 गीगाहर्ट्ज कॉर्टेक्स ए9 क्वैडकोर प्रोसेसर, 2जीबी रैम और 16 जीबी की इंटर्नल मेमोरी लगी है। कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें यूएसबी पोर्ट, माइक्रो एचडीएमआई पोर्ट, टीएफ कार्ड रीडर और हेडसेट जैक शामिल हैं। इसका वजन लगभग 1 किलोग्राम और मोटाई 17.3 एमएम है। डिवाइस में स्टीरियो स्पीकर्स और वीडियो कॉलिंग के लिए 0.3 एमपी का वेबकैम भी है। 

इसकी शुरुआती कीमत 19,990 रुपये रखी गयी है। (शेयर मंथन, 10 जनवरी 2014)