
कनाडा की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ब्लैकबेरी (Blackberry) ने अपने स्मार्टफोन की कीमत में कटौती की है।
कंपनी ने ब्लैकबेरी जेड10 (Blackberry Z10) स्मार्टफोन की कीमत 29,990 रुपये से घट कर 17,990 रुपये कर दी है। गौरतलब है कि कंपनी ने पिछले साल फरवरी में इस स्मार्टफोन को 43,990 रुपये में भारतीय बाजार में उतारा था। इस तरह से कंपनी ने भारत में इसकी कीमत में दूसरी बार कटौती की है। भारतीय बाजार में कंपनी के दस साल पूरे होने के मौके पर यह फैसला किया है। हालाँकि कीमत में यह विशेष कटौती सिर्फ 60 दिनों की अवधि के लिए ही वैध है।
जेड 10 स्मार्टफोन में 1.5 गीगाहर्ट्ज ड्यूलकोर प्रोसेसर लगा है। इसमें 2जीबी रैम के साथ 16जीबी ऑनबोर्ड मेमोरी है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 64जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
वहीं, एलईडी फ्लैश के साथ 8मेगापिक्सल का रियर कैमरा, 2एमपी एचडी फ्रंट कैमरा के साथ-साथ वाई-फाई, 2जी, 3जी, 4जी, ब्लूटूथ 4.0, माइक्रोयूएसबी 2.0 और एनएफसी कनेक्टिविटी की सुविधा भी दी गयी है।
यह स्मार्टफोन तेलुगू, तमिल, कन्नड़, मलयालम, हिंदी, पंजाबी, गुजराती और बंगाली जैसी आठ भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करता है। (शेयर मंथन, 26 फरवरी 2013)