नोकिया (Nokia) : एक्स+ (X+), एक्सएल (XL) स्मार्टफोन उतारेगी

नोकिया (Nokia) बाजार में जल्द ही नये स्मार्टफोन उतारने की तैयारी में है।

कंपनी इस साल की अप्रैल-जून तिमाही में वैश्विक बाजारों में एक्स+ (X+) और एक्सएल (XL) स्मार्टफोन उतार सकती है। ये सभी स्मार्टफोन एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलते हैं।  

नोकिया एक्स+ में 4 इंच की टचस्क्रीन लगी है। इसमें एमबी रैम, 3 एमपी कैमरा और 1 गीगाहर्टज ड्यूलकोर प्रोसेसर और 4 जीबी की इंटर्नल मेमोरी लगी है, जिसे माइक्रोयूएसडी कार्ड की मदद से 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

नोकिया एक्सएल में 5 इंच का डिसप्ले लगा है। इसमें 1 गीगाहर्ट्ज ड्यूलकोर प्रोसेसर, 5 एमपी कैमरा,  2एमपी वेबकैम, 768 एमबी रैम और 4 जीबी की इंटर्नल मेमोरी लगी है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

हालाँकि अभी इनकी कीमत के बारे में कोई सटीक जानकारी नहीं मिली है। (शेयर मंथन, 15 मार्च 2014)