स्वाइप (Swipe) ने हैलो फोन (Halo Fone) बाजार में उतारा

स्वाइप टेलीकॉम (Swipe Telecom) ने बाजार में नया उत्पाद पेश किया है।

कंपनी का 3जी हैलो फोन (Halo Fone) एक सस्ता फैबलेट होने के साथ-साथ हल्का भी है। इसका वजन मात्र 235 ग्राम है। इसमें 6.5 इंच की एलसीडी स्क्रीन लगी है।

यह ड्यूल सिम फैबलेट एंड्रॉयड के 4.2 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। इसमें 1.3 गीगाहर्टज ड्यूलकोर प्रोसेसर, 512 एमबी रैम, 2.0 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, 0.3 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा है। जो कि 3जी वीडियो कॉलिंग के लिए बढ़िया है।

फैबलेट में 4 जीबी की इंटर्नल मेमोरी लगी है, जिसे माइक्रोयूएसडी कार्ड की मदद से 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा इसमें जीपीएस, वाई-फाई, ब्लूटूथ, एमएम, माइक्रोयूएसबी, 3.5 एमएम ईयरफोन जैक और माइक्रोएसडी स्लॉट भी लगा है।

यह ग्राहकों के लिए एक सीमित समय के लिए फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर भी उपलब्ध है। इसकी शुरुआती कीमत 6,999 रुपये रखी गयी है। (शेयर मंथन, 21 मार्च 2014)