जियोनी (Gionee) : सस्ते एंड्रॉयड स्मार्टफोन बाजार में उतारे

जियोनी (Gionee) ने भारतीय बाजार में दो नये स्मार्टफोन पेश किये हैं।

जियोनी ने पायनियर पी5एल (Pioneer P5L) और सीटीआरएल वी6एल (CTRL V6L) स्मार्टफोन एलटीई कनेक्टिविटी के साथ उतारे हैं। 

पायनियर पी5एल में 4.7 इंच का डिस्प्ले लगा है। यह 4.4 किटकैट एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। इसमें 1 जीबी रैम के साथ क्वैड-कोर प्रोसेसर, 5 एमपी रियर कैमरा, 2 एमपी फ्रंट-फेसिंग कैमरा, माइक्रोएसडी सपोर्ट के साथ 8 जीबी की बिल्ट-इन स्टोरेज मेमोरी है। कनेक्टिविटी के लिहाज से 3जी, 4जी, एलटीई, वाइ-फाइ, माइक्रो-यूएसबी, जीपीआरएस/एज, जीपीएस, एफएम रेडियो और ब्लूटूथ 4.0 की सुविधा दी गयी है। इसकी कीमत 10,000 रुपये रखी गयी है।

जियोनी सीटीआरएल वी6एल में 5 इंच का डिस्प्ले लगा है। यह भी 4.4 एंड्रॉयड सिस्टम पर चलता ह। इसमें 1 जीबी रैम, 1.2 गीगाहर्टज क्वैडकोर प्रोसेसर, 8 जीबी इन-बिल्ट मेमोरी, 8 एमपी रियर कैमरा, 5 एमपी फ्रंट-फेसिंग कैमरा लगा है। 

कनेक्टिविटी के लिहाज से 3जी, 4जी एलटीई, वाइ-फाइ, माइक्रो-यूएसबी, जीपीआरएस/एज, जीपीएस, एफएम रेडियो और ब्लूटूथ 4.0 की सुविधा दी गयी है। इसकी शुरुआती कीमत 15,000 रुपये रखी गयी है। (शेयर मंथन, 17 नवंबर 2014)