MSME Lending Fintech Ugro Capital: कंपनी ने क्यों जुटाया 341 करोड़ रुपये का नया निवेश?

यू ग्रो कैपिटल ने हाल ही में प्रेफरेंशियल एलॉटमेंट और क्यूआईपी के माध्यम से 341 करोड़ रुपये का नया निवेश जुटाने की घोषणा की है।

एमएसएमई को ऋण देने वाली यह फिनटेक कंपनी इस नयी पूँजी का कैसे इस्तेमाल करेगी, आने वाले समय में यह किन कारोबारी लक्ष्यों की ओर बढ़ना चाहती है, यह जानने के लिए निवेश मंथन के संपादक राजीव रंजन झा ने बातचीत की यू ग्रो कैपिटल के वाइस चेयरमैन और एमडी शचींद्र नाथ से।

#UgroCapital #Fintech #ShachindraNath #MSMELendingFintech #NiveshManthan #RajeevRanjanJha

(शेयर मंथन, 08 मई 2023)

(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)