चांदी में निवेशकों को आगे क्या करना चाहिए? विशेषज्ञ से जानें चांदी की कीमत का विश्लेषण

सोने और चांदी दोनों ही इस समय निवेशकों की नज़र में हैं क्योंकि इनके चार्ट पर अहम स्तर बनते दिख रहे हैं। सोने की बात करें तो फिलहाल इसमें कोई बड़ा बदलाव नज़र नहीं आ रहा है। चांदी की स्थिति थोड़ी अधिक रोचक है। जानें चांदी कीमत में आगे क्या होगा?

बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार का कहना है कि हाल ही में यह 39,500 रुपये तक पहुंची और अब 40,000 रुपये के स्तर के आसपास जूझ रही है। विश्लेषकों का मानना है कि 40,000 रुपये के ऊपर टिकने पर चांदी में एक नया रुझान बनेगा और इसमें तेज़ी देखने को मिल सकती है। लेकिन तब तक यह स्तर सबसे अहम रुकावट बना रहेगा। MCX में चांदी ने जुलाई के अंत में 1,16,641 रुपये का स्तर छुआ था और वहां से वापसी की कोशिश कर रही है।

 

(शेयर मंथन, 26 अगस्त 2025)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)