श्रीराम फाइनेंस के शेयरधारकों के लिए क्या सलाह है? निवेशकों को आगे क्या करना चाहिए?

अलका सिंह जानना चाहते हैं कि उन्हें श्रीराम फाइनेंस के शेयर में आगे क्या करना चाहिए? उनका कहना है कि शेयर 650 रुपये के ऊपर निकल गया है, और वे जानना चाहती हैं कि अब इस स्तर पर क्या रणनीति अपनाई जाए। आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं कि शेयरों में आगे क्या होने की संभावना है?

 बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि श्रीराम फाइनेंस के चार्ट अब सकारात्मक संकेत दिखा रहे हैं। सबसे पहले, इसने हायर लो बनाकर एक मजबूत अपट्रेंड का संकेत दिया है। यह पैटर्न इस बात की पुष्टि करता है कि स्टॉक में अब डिमांड लौट आई है और नीचे के स्तरों से खरीदारी उभर रही है। श्रीराम फाइनेंस ने 650 रुपये के ऊपर निकलकर मजबूत तकनीकी संकेत दिए हैं। फिलहाल यह स्टॉक बाय ऑन डिप्स की रणनीति के तहत खरीदारी के योग्य है। जब तक यह 620 रुपये के ऊपर टिका हुआ है, तब तक ट्रेंड सकारात्मक बना रहेगा और इसमें ऊपरी स्तरों को दोबारा टेस्ट करने की पूरी संभावना है।


(शेयर मंथन, 21 अक्टूबर 2025)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)