वेतनभोगी करदाता को 40,000 रुपये की मानक कटौती (Standard Deduction) का लाभ - बजट 2018

केंद्र सरकार ने बजट 2018 में वेतनभोगी करदाताओं को 40,000 रुपये की मानक कटौती (Standard Deduction) का लाभ दिया है।

यानी उनका जितना वेतन है उसमें से 40,000 रुपये घटा कर जो रकम बचेगी उस पर कर लगेगा। 
- 2.50 करोड़ वेतनभोगी और पेंशनभोगियों को मानक कटौती का लाभ मिलेगा
- वरिष्ठ नागरिकों को विभिन्न जमाओं पर मिलने वाले 50,000 रुपये तक के ब्याज पर कर छूट मिलेगी, पहले यह सीमा 10,000 रुपये थी
- प्रधानमंत्री वय वंदन योजना की अवधि 2020 तक बढ़ायी गयी
- ट्रस्टों/संस्थानों द्वारा 10,000 रुपये से ज्यादा के नकद भुगतान पर रोक या कर देना होगा
- स्वास्थ्य एवं शिक्षा उपकर अब कुल मिला कर 4% लगेगा
- 1 लाख रुपये से अधिक के दीर्घकालिक पूँजीगत लाभ पर 10% कर (शेयर मंथन, 01 फरवरी 2018)