बजट 2022 से आशाएँ : बजट से पहले अर्थव्यवस्था का लेखा-जोखा - अर्थशास्त्री सुनील सिन्हा से बातचीत

इंडिया रेटिंग्स की ताजा रिपोर्ट के अनुसार वित्त वर्ष 2021-22 में सरकारी घाटा बजट लक्ष्य से कम रहने के अनुमान हैं।

इस वित्त वर्ष में सरकार का कर संग्रह बजट अनुमानों से कहीं अच्छा हो रहा है। इसलिए कर संग्रह बढ़ने से केंद्र सरकार का राजस्व घाटा और राजकोषीय घाटा बजट में तय लक्ष्य से कम रहने की आशा बनी है। ऐसे में सरकार को बजट 2022 बनाने में कितनी आसानी होगी? क्या इसके चलते सरकार इस बजट से अर्थव्यवस्था को गति देने के बेहतर उपाय कर सकेगी? आगामी बजट से किस तरह की आशाएँ रखनी चाहिए, देखें इस बारे में इंडिया रेटिंग्स के प्रमुख अर्थशास्त्री (प्रिंसिपल इकोनॉमिस्ट) सुनील कुमार सिन्हा से राजीव रंजन झा की यह बातचीत।


#Budget2022 #FiscalDeficit #GDP #Economy #IndianEconomy #GDPGrowth #IndiaRatings #SunilSinha
(शेयर मंथन, 03 जनवरी 2022)