शुरुआती कारोबार में निफ्टी (Nifty) 8,200 के पार

भारतीय शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांकों में आज सुबह मजबूती का रुख है।

निफ्टी (Nifty) 8,200 के मनोवैज्ञानिक स्तर से ऊपर खुला।

सुबह 9:35 बजे बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 193 अंक यानी 0.71% की मजबूती के साथ 27,539 पर है। निफ्टी 55 अंक यानी 0.67% की बढ़त के साथ 8,224 पर है। एनएसई के मँझोले सूचकांक सीएनएक्स मिडकैप में 0.92% की मजबूती है। बीएसई स्मॉलकैप में 0.83% और बीएसई मिडकैप में 0.91% की मजबूती है।

क्षेत्रों के लिहाज से बीएसई में सबसे ज्यादा मजबूती आईटी सूचकांक में दिख रही है। यह सूचकांक 1.53% ऊपर है। 

(शेयर मंथन, 31 अक्टूबर 2014)