टायर कंपनियों के शेयर लुढ़के

केरल सरकार के निर्देश के बाद शेयर बाजार में टायर कंपनियों के शेयर भाव में गिरावट का रुख है। 

शेयर बाजार में जेके टायर ऐंड इंडस्ट्रीज (JK Tyre & Industries) के शेयर भाव में तेज गिरावट का रुख है। बीएसई में आज के कारोबार में कंपनी का शेयर 142.70 रुपये तक नीचे लुढ़क गया। दोपहर 1:48 बजे यह 5.42% के नुकसान के साथ 144.70 रुपये पर है। 

अपोलो टायर्स (Apollo Tyres) के शेयर भाव में गिरावट है। बीएसई में यह 0.61% की कमजोरी के साथ 221.10 रुपये पर है। 

बीएसई में सीएट (Ceat) का शेयर 3.16% के नुकसान के साथ 855.60 रुपये पर है। 

शेयर बाजार में एमआरएफ (MRF) के शेयर भाव में भी गिरावट बनी हुई है। बीएसई में यह 1.10% के नुकसान के साथ 37465 रुपये पर है। 

खबर है कि केरल सरकार ने स्थानीय रबड़ किसानों की आर्थिक हालत सुधारने के लिए रबड़ कंपनियों को रबड़ की वैश्विक कीमत की तुलना में घरेलू रबड़ खरीदने का निर्देश दिया है। वैश्विक कीमतों की तुलना में घरेलू रबड़ 25% महँगा है। यह निर्देश इस कारोबारी साल 2014-15 के अंत तक जारी रहेगा। गौरतलब है कि केरल में देश के 90% से अधिक रबड़ का उत्पादन होता है। (शेयर मंथन, 22 दिसंबर 2014)