हफ्ते के आखिरी दिन हरे रंग में बंद हुआ शेयर बाजार, निफ्टी 8000 के पार

हफ्ते के आखिरी दिन शेयर बाजार हल्की मजबूती के साथ हरे निशान में बंद हुआ। हालाँकि सुबह शेयर बाजार में अच्छी मजबूती देखी जा रही थी। जो दोपहर बाद तक बरकरार नहीं रह पायी।
सुबह सेंसेक्स 312 अंक या 1.19% की बढ़त के साथ 26,542 पर खुला। तो वहीं एनएसई (NSE) में निफ्टी ने भी 104 अंक या 1.31% की बढ़त के साथ 8,053 पर कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में दोनों सूचकांक मजबूत दिखाई दे रहे थे लेकिन एक बजे के बाद शेयर बाजार में बढ़त का स्तर कम हो गया। और 300 अंक से ज्यादा की सेंसेक्स की बढ़त 150 अंक के करीब आकर रुक गयी। पूरे दिन के कारोबार में दोनों सूचकांक हरे निशान में ही रहे। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 161 अंक या 0.61% बढ़कर 26,392 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी भी 53 अंक या 0.67% बढ़ कर 8,001 पर बंद हुआ।

दिन के कारोबार में सेंसेक्स ने 26,270 तक का न्यूनतम स्तर को और 26687 के उच्चतम स्तर को छुआ। वहीं निफ्टी ने 7,961 के न्यूनतम स्तर को और 8,091 के उच्चतम स्तर को छुआ।

छोटे-मँझोले शेयरों में सपाट जैसी स्थिति बनी रही को । जहाँ बीएसई मिडकैप में 0.20% की बढ़त दिखायी दी, वहीं बीएसई स्मॉलकैप भी 0.07% बढ़ कर सपाट बंद हुआ। इसी तरह एनएसई के सीएनएक्स मिडकैप में भी 0.25% की बढ़त रही तो वहीं सीएनएक्स स्मॉलकैप 0.50% गिरावट के साथ बंद हुआ।
क्षेत्रवार देखें तो बीएसई में मिला-जुला रुख देखने को मिला। टीईसीके (1.76%), आईटी (1.52%), ऑटो (1.01%), तेल-गैस (0.91%), मेटल (0.77%), एफएमसीजी(0.56%), पावर (0.53%), कैपिटल गुड्स (0.20%) हरे निशान में बंद हुए। रियल्टी (-0.49%), कंज्यूमर ड्यूरेबल (-0.38%), हेल्थकयर (-0.30%), बैकिंग (-0.23%) गिर कर बंद हुए। (शेयर मंथन, 25 अगस्त 2015)