मिलाजुला बंद हुआ अमेरिकी बाजार, डॉव जोंस 35 अंक टूटा

बैंक शेयरों के दबाव के कारण बुधवार को डॉव जोंस में गिरावट आयी, जिससे अमेरिकी बाजार मिलाजुला बंद हुआ।

दूसरी ओर निवेशकों ने कमायी के मिलेजुले आँकड़ों को सहन किया, जिससे एसऐंडपी हरे निशान पर बंद हुआ। इसके अलावा फेसबुक और ऐप्पल जैसे बड़े शेयरों से नैस्डैक को सहारा मिला।
बुधवार को डॉव जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज (Dow Jones Industrial Average) 35.95 अंक (0.18%) की गिरावट के साथ 20,054.34 पर बंद हुआ। इसके अलावा नैस्डैक कंपोजिट (Nasdaq Composite) में 8.23 अंक (0.15%) की बढ़त दिखी और यह 5,682.45 पर बंद हुआ। एसऐंडपी 500 (S&P500) सपाट 2,294.67 पर बंद हुआ। कल अमेरिकी बाजार में 670 करोड़ शेयरों में कारोबार हुआ जो पिछले 20 कारोबारी दिनों भी औसतन आँकड़ा है।
कल अमेरिकी बाजार में कच्चे तेल के भाव में 0.32% की बढ़त आयी और डब्लूटीआई क्रूड 52.34 डॉलर पर बंद हुआ। साथ ही ब्रेंट क्रूड में 0.13% की बढ़त दिखी और यह 55.12 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ। दूसरी ओर यूरोपियन बाजार मजबूती के साथ बंद हुआ। (शेयर मंथन, 09 फरवरी 2017)