बाजार में तेजी, कच्चे तेल में गिरावट और मजबूत रुपये का असर

कच्चे तेल की कीमतों में जबरदस्त गिरावट और डॉलर के मुकाबले रुपये में आयी मजबूती से बुधवार को शुरुआती कारोबार में भारतीय शेयर बाजार में तेजी है।

कच्चे तेल की कीमतें 7% की तीखी गिरावट के साथ 1 साल के निचले स्तर पर पहुँच गयी हैं। हालाँकि इसका एशियाई और अमेरिकी बाजार पर नकारात्मक असर देखने को मिला है। इस बीच शुरुआती कारोबार में बैंक, ऊर्जा, धातु और खपत शेयरों में खरीदारी हो रही है।
बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 35,144.49 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 35,330.14 पर खुल कर 35,351.88 तक चढ़ा है। साढ़े 9 बजे के सेंसेक्स 135.68 अंक या 0.39% की बढ़ोतरी के साथ 35,280.17 पर है। वहीं एनएसई का निफ्टी (Nifty) 10,582.50 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 10,634.90 पर खुल कर 53.55 अंक या 0.51% की बढ़त के साथ 10,636.05 पर है।
प्रमुख सूचकांकों के साथ ही छोटे-मॅंझोले बाजारों में भी बढ़त दिख रही है। बीएसई मिडकैप में 0.73% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.46% की बढ़त है। जबकि निफ्टी मिड 100 में 0.55% और निफ्टी स्मॉल 100 में 0.37% की बढ़ोतरी दिख रही है। इस समय निफ्टी के 50 में से 38 और सेंसेक्स के प्रमुख 31 शेयरों में से 23 शेयर मजबूत स्थिति में हैं। (शेयर मंथन, 14 नवंबर 2018)