सोमवार को नयी रिकॉर्ड ऊँचाई पर बंद हुए भारतीय बाजार के दिग्गज सूचकांक

कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सोमवार की सुबह आयी तीखी गिरावट के बावजूद भारतीय शेयर बाजार आखिरकार हरे निशान में बंद होने में कामयाब रहे।

शुक्रवार के बंद स्तर 52,474.76 के मुकाबले आज बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) मामूली बढ़त के साथ 52,492.34 पर खुला, लेकिन जल्दी ही लाल निशान में फिसल गया। चौतरफा बिकवाली की वजह से यह नीचे की ओर 51,936.31 तक लुढ़क गया। दोपहर बाद तक यह लाल निशान में ही रहा। आज के कारोबार के आखिरी घंटों में हुई वापसी की वजह से सेंसेक्स ऊपर की ओर 52,590.92 तक गया और आखिरकार 76.77 अंकों या 0.15% की बढ़ोतरी के साथ 52,551.53 पर बंद हुआ। बंद भाव के लिहाज से देखें, तो यह सेंसेक्स का रिकॉर्ड क्लोजिंग स्तर है।
पिछले बंद स्तर 15,799.35 के मुकाबले आज निफ्टी (Nifty) नीचे की ओर 15,606.50 तक गया। हालाँकि दोपहर बाद हुई वापसी की बदौलत यह आखिरकार 12.50 अंकों या 0.08% की बढ़ोतरी के साथ 15,811.85 पर बंद हुआ। बंद भाव के लिहाज से यह इसका रिकॉर्ड क्लोजिंग स्तर है।
आज निफ्टी के 25 शेयरों में बढ़त, जबकि इसके इतने ही शेयरों में कमजोरी देखी गयी। निफ्टी के शेयरों की बात करें तो डिवीज लैब (Divi’s Lab) में 1.46% और टाटा मोटर्स (Tata Motors) में 1.45% की मजबूती रही। दूसरी ओर अदानी पोर्ट्स (Adani Ports) में 9.26% की गिरावट दर्ज की गयी। (शेयर मंथन, 14 जून 2021)