लगातार चौथे दिन शेयर बाजार में गिरावट का दौर

वैश्विक बाजारों (Global markets) से मिले कमजोर संकेतों से भारतीय बाजार की आज सुस्त शुरुआत हुई। आज के बाजार में सबसे ज्यादा दबाव बैंकिंग और खास कर एनबीएफसी शेयरों पर देखने को मिला।

भारतीय बाजार आज लगातार चौथे दिन गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स (SENSEX) 329 अंक या 0.57% गिर कर 57,788 और निफ्टी (NIFTY 50) 103 अंक या 0.6% गिर कर 17,221 पर बंद हुए। वहीं निफ्टी बैंक (NIFTY Bank) 104 अंक गिर कर 36,789 पर बंद हुआ। निफ्टी (NIFTY 50) के 50 में से 16 शेयर हरे निशान में और 34 शेयर लाल निशान में बंद हुए।
निफ्टी (NIFTY) के गिरने वाले शेयरों में बजाज फाइनेंस 3.09%,आईटीसी (ITC) 1.99%, विप्रो 1.62% और जेएसडबल्यू 1.76% नुकसान पर बंद हुए। इसके अलावा आईईएक्स (IEX) 6.22%, फाइजर 4.14%, जीएसपीएल (GSPL) 3.19% और गोदरेज प्रॉपर्टीज 3.34% तक फिसल कर बंद हुए। खबरों के दम पर चढ़ने वाले शेयरों में टीवीएस मोटर्स, नायिका, पेटीएम और मोशचिप टेक शामिल रहे। इसके अलावा चढ़ने वाले दूसरे शेयरों में सन फार्मा 2.52%, कोटक बैंक 1.47%, पीआई इंडस्ट्रीज 4.58% और चंबल फर्टिलाइजर 2.65% की बढ़त के साथ बंद हुए। (शेयर मंथन, 15 दिसंबर 2021)