बाजार में दिख सकती है बड़ी गैप डाउन शुरुआत, शॉर्ट ट्रेड करें कारोबारी : श्रीकांत चौहान, कोटक सिक्योरिटीज

कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) में इक्विटी रिसर्च के प्रमुख श्रीकांत चौहान के मुताबिक गुरुवार (19 अप्रैल) को सेंसेक्स और निफ्टी भारी उठा-पटक के बीच गिरावट के साथ बंद हुए। मीडिया सूचकांक में तेजी रही, लेकिन एफएमसीजी और वित्तीय सेक्टर में मुनाफावसूली देखने को मिली। 

बाजार फिसल कर  अपेक्षित समर्थन क्षेत्र में पहुँच गये और ईरान-इजरायल के बीच तनाव बढ़ने की चिंता से बाजार में बड़ी गैप डाउन शुरुआत देखने को मिल सकती है। अगर बाजार 21900/72200 के नीचे कारोबार करते हैं तो ये 21700-21500-21300/71650-71100-70500 के स्तर तक फिसल सकते हैं। 

इसके विपरीत बाजार अगर 21700/71600 के ऊपर रहने में कामयाब रहते हैं तो ये बाजार को 22000/72500 के स्तर तक उठाकर ले जा सकते हैं। बैंक-निफ्टी अगर 47000 के नीचे गया तो इसमें 46500, 46000 या 45500 (200 दिनों के एसएमए) के स्तर तक गिरावट आ सकती है। 

बाजार में अगर 21900/22000 के स्तर तक उछाल आती है तो कारोबारियों के लिए 22100 के स्तर पर सख्त स्टॉप लॉस के साथ शॉर्ट ट्रेड सौदे की सलाह रहेगी। मध्यम से लंबी अवधि के निवेश के लिए 21500-21300 के स्तरों के बीच चुनिंदा स्टॉक में निवेश का सुझाव रहेगा।  

(शेयर मंथन, 19 अप्रैल 2024) 

(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)