वैश्विक बाजारों से अच्छे संकेत देखने को मिले। अमेरिकी बाजार में दमदार कारोबार देखा गया। डाओ जोंस पर दूसरे दिन खरीदारी रही। डाओ जोंस 250 अंक उछलकर बंद हुआ।
S&P 500 और नैस्डैक पर 6 दिन की गिरावट के बाद रिबाउंड देखने को मिला। यूरोप के बाजार में 1.5% तक की तेजी रही। गिफ्ट निफ्टी की करीब 70 अंकों की मजबूती के साथ शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के आधार पर भारतीय बाजार की मजबूती के साथ शुरुआत हुई। हालाकि बाजार खुलते ही ऊपर से फिसला। कुछ घंटे तक दायरे में रहने के बाद बाजार में ऊपरी स्तर पर मुनाफावसूली देखने को मिली। आखिर में बाजार दिन के निचले स्तर के करीब बंद हुआ।
सेंसेक्स ने 73,688 का निचला स्तर छुआ तो वहीं 74,060 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी ने 22,349 का निचला स्तर तो 22,447 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी बैंक ने 47,899 का निचला स्तर छुआ तो वहीं 48,303 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 0.12% या 90 अंक चढ़ कर 73,738 पर बंद हुआ। निफ्टी 0.14% या 31 अंक चढ़ कर 22,368 पर बंद हुआ। बैंक निफ्टी 0.10% या 45 अंक चढ़ कर 47,970 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में ग्रासिम इंडस्ट्रीज 4%, भारती एयरटेल 3.6%, नेस्ले 1.5% और मारुति सुजुकी में 1.5% तक की बढ़त देखी गई। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में बीपीसीएल (BPCL) 1.7%, सन फार्मा 3.6%, रिलायंस इंडस्ट्रीज 1.5% और महिंद्रा ऐंड महिंद्रा 1.1% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।
वहीं आज के बाजार में नतीजों के दम पर जिन शेयरों में एक्शन दिखा उसमें तेजस नेटवर्क्स रहा जिसमें मजबूत नतीजों से 20% का अपर सर्किट देखने को मिला। वहीं रैलिस इंडिया कमजोर नतीजों से 4% के नुकसान के साथ बंद हुआ। हैटसन एग्रो के दमदार नतीजों से शेयर में 7.7% की मजबूती देखने को मिली। कमजोर नतीजों से आरती सर्फेक्टेंट्स में भी 5.5% का नुकसान देखने को मिला। वहीं आज जो शेयर खबरों में रहे उसमें वोडाफोन रहा जिसमें 11% का बड़ा उछाल रहा, इसकी वजह कंपनी के एफपीओ को शानदार रिस्पॉन्स मिलना रहा। वहीं एमएंडएम फाइनेंस के एक शाखा में 150 करोड़ रुपये के फ्रॉड का मामला सामने आने से कंपनी ने आज जारी होने वाले नतीजे को टाल दिया है। हालाकि बाद में कंपनी ने 30 मई को नतीजों पर बोर्ड बैठक की जानकारी दी। इसके अलावा सुदर्शन केमिकल में 13% का शानदार उछाल देखने को मिला। इसकी वजह Heubach GmbH ने दिवालिएपन (इंसॉल्वेंसी) की अर्जी के कारण देखने को मिला। होनासा कंज्यूमर में भी 7.5% की मजबूती दिखी।
जिन मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में बड़ी खरीदारी देखने को मिली उसमें कोचीन शिपयार्ड रहा जिसमें 14% तक का शानदार उछाल देखने को मिला। वहीं अमारा राजा 10.5% तक की मजबूती के साथ बंद हुआ। बीएसई (BSE) में भी 13% तक का बड़ा उछाल देखने को मिला। रियल्टी शेयरों में आज जमकर खरीदारी देखने को मिली। शोभा लिमिटेड 6% तक की बढ़त के साथ बंद हुआ। जिन शेयरों में बिकवाली देखने को मिली उसमें सोलारा एक्टिव रहा जिसमें 5.5% तक की कमजोरी देखी गई। वहीं प्रीमियर एक्सप्लोसिव में 4.6% तक का नुकसान देखने को मिला। इसके अलावा एबीबी (ABB) 3.5% और स्पार्क (SPARC) 5% तक की कमजोरी के साथ बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 23 अप्रैल 2024)