25,255 के नीचे जारी रहेगी कमजोरी, छोटी अवधि में नकारात्मक लग रहे बाजार : श्रीकांत चौहान, कोटक सिक्योरिटीज

कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) में इक्विटी रिसर्च प्रमुख श्रीकांत चौहान के मुताबिक मानक सूचकांकों पर ऊपरी स्तरों पर मुनाफावसूली देखने को मिली। निफ्टी 101 अंक नीचे, जबकि सेंसेक्स 375 अंक टूटकर बंद हुआ। 

रियल्टी सूचकांक सबसे ज्यादा बढ़ने वाले क्षेत्रों में रहा, इसमें 1.23% की तेजी आयी, जबकि आईटी सूचकांक में सबसे ज्यादा नुकसान देखने को मिला, इसमें 1.50% का नुकसान रहा। तकनीकी तौर से, शांत शुरुआत के बाद बाजार ऊपरी स्तरों पर लगातार बिकवाली का दबाव झेल रहा है। 

निफ्टी/सेंसेक्स ने दैनिक चार्ट पर मंदी की कैंडल बनाई है और एकदिनी चार्ट पर लोअर टॉप की संरचना बनी है, जो मोटेतौर पर नकारात्मक ट्रेंड का संकेत दे रही है। हमारा मानना है कि बाजार जब तक 25,255/82,700 के नीचे कारोबार करेगा, कमजोरी की धारणा जारी रह सकती है। 

नीचे की तरफ, 25,000/82,000 पर 50 दिनों का एसएमए (सिंपल मूविंग एवरेज) निकटतम समर्थन स्तर होगा। 25,000/82,000 के नीचे की चाल 24,900-24,850/81,600-81,500 के स्तर तक जाने की आशंका बढ़ा देगी। ऊपरी की तरफ, 25,255/82,700 के ऊपर एक सफल ब्रेकआउट बाजार को 25,350-25,425/83,000-83,300 की तरफ लेकर जा सकता है। 

बैंक निफ्टी दायरे में ट्रेड कर रहा है और 57,100 के नीचे बंद होने से इसका मोमेंटम खो गया है। 57,100 के ऊपर इसके 57,500-57,600 के अंतिम प्रतिरोध की तरफ बढ़ने की उम्मीद है। इसके पास 56,500 और 56,300 पर सपोर्ट है। 

दिन के लिए, 25,255 के ऊपर 25,100 पर स्टॉपलॉस के साथ खरीदें। 25,255 के ऊपर की चाल 25,350 की तरफ उसके बाद 25,500 तक जाने के लिए मोमेंटम बढ़ा सकती है। 25,100 का टूटना छोटी अवधि में नकारात्मक हो सकता है, क्योंकि निफ्टी 25,000 या 24,900 तक टूट सकता है। 

(शेयर मंथन, 18 जुलाई 2025)

(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)