बीएल कश्यप (BL Kashyap) के शेयर में उछाल

शेयर बाजार में बीएल कश्यप एंड सन्स लिमिटेड (BL Kashyap & Sons Ltd) के शेयर में तेजी का रुख है।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 490 रुपये तक चला गया। हालाँकि अब इसकी मजबूती में कमी आयी और बीएसई में सुबह 10:55 बजे यह 12.15% की उछाल के साथ 464 रुपये पर है। मंगलवार को कंपनी का शेयर 413.75 रुपये पर बंद हुआ था।
कंपनी के 5 रुपये मूल कीमत के शेयरों को 1 रुपये मूल कीमत के शेयरों में उप-विभाजित करने तथा 1 शेयर पर 1 बोनस शेयर देने के लिए 1 अक्टूबर 2010 रिकॉर्ड तिथि निर्धारित की गयी है। (शेयर मंथन, 22 सितंबर 2010)