ऐक्सिस म्यूचुअल फंड (Axis Mutual Fund) ने किया आवासीय परियोजना में 65 करोड़ रुपये का निवेश

ऐक्सिस एसेट मैनेजमेंट कंपनी (Axis Asset Management Company) ने आदर्श डेवलपर्स (Adarsh Developers) द्वारा तैयार की जाने वाली एक सस्ते आवासों की परियोजना (Affordable Residential Project) में 65 करोड़ रुपये का निवेश किया है।

फंड हाउस ने जिस आवासीय परियोजना में निवेश किया है, वह दक्षिण-पूर्व बेंगलूरु में स्थिति है। इस परियोजना का निर्माण दो चरणों में किया जायेगा, जिसमें 600 से अधिक इकाइयाँ होंगी। इन इकाइयों की कीमत 30 से 47 लाख रुपये होगी।
गौरतलब है कि ऐक्सिस एसेट मैनेजमेंट कंपनी ऐक्सिस बैंक और श्रोडर्स इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट (Schroders Investment Management) का संयुक्त उद्यम है। बेंगलूरु से पहले ऐक्सिस एसेट मैनेजमेंट कंपनी ने चेन्नई में स्थित अक्षय डेवलपर्स (Akshaya Developers) की एक आवासीय परियोजना में 60 करोड़ रुपये का निवेश किया था। (शेयर मंथन, 07 अक्टूबर 2019)