केनरा रोबेको म्यूचुअल फंड ने कृष्ण संघवी को किया इक्विटी प्रमुख नियुक्त

केनरा रोबेको म्यूचुअल फंड (Canara Robeco Mutual Fund) ने कृष्ण संघवी (Krishna Sanghavi) को तत्काल प्रभाव से इक्विटी प्रमुख (Head of Equity) नियुक्त कर दिया है।

संघवी ने रवि गोपालकृष्णन (Ravi Gopalakrishnan) की जगह ली है, जिन्होंने म्यूचुअल फंड से मई में इस्तीफा दे दिया था।
कृष्ण संघवी केनरा रोबेको म्यूचुअल फंड से पहले अवीवा लाइफ इंश्योरेंस (AVIVA Life Insurance) और कोटक महिंद्रा ग्रुप (Kotak Mahindra Group) में नेतृत्व पदों पर रहे हैं। उनके पास वित्तीय क्षेत्र में 2 दशकों से अधिक का अनुभव है। उन्हें डीलर फाइनेंस, ऋण मूल्यांकन और ऋण जोखिम प्रबंधन, व्यापार योजना और फंड प्रबंधन में महारथ हासिल है।
गौरतलब है कि केनरा रोबेको एसेट मैनेजमेंट, केनरा बैंक और नीदरलैंड की वैश्विक संपत्ति प्रबंधन कंपनी रोबेको की संयुक्त उद्यम कंपनी है। 30 जून 2018 को केनरा रोबेको म्यूचुअल फंड की एयूएम (प्रबंधन के तहत संपत्तियाँ) 13,375 करोड़ रुपये की थीं। (शेयर मंथन, 05 सितंबर 2018)