फ्रैंकलिन टेम्पलेटन म्यूचुअल फंड ने नवंबर में इन शेयरों में की खरीद-बिक्री

नवंबर में फ्रैंकलिन टेम्पलेटन म्यूचुअल फंड ने अपने इक्विटी फंडों के पोर्टफोलिओ में कई शेयरों का हिस्सा बढ़ाया, जबकि कई शेयरों में बिकवाली की।

एसएमसी ग्लोबल सिक्योरिटीज की रिपोर्ट के अनुसार फ्रैंकलिन टेम्पलेटन म्यूचुअल फंड की इक्विटी योजनाओं में अक्टूबर 2017 के आँकड़ों के मुताबिक करुर वैश्य बैंक के 2.98 करोड़ शेयर थे, जो नवंबर 2017 के आँकड़ों में बढ़ कर 3.48 करोड़ हो गये। इस तरह नवंबर में इस फंड घराने ने करुर वैश्य बैंक के 49.76 लाख शेयरों से अधिक की खरीदारी की है। इसी तरह गेल, कोटक महिंद्रा बैंक, टाटा मोटर्स - डीवआर, हिंडाल्को, एचडीएफसी, इंडियन ऑयल, क्रॉम्पटन ग्रीव्स, अपोलो टायर्स और महिंद्रा ऐंड महिंद्रा ऐसे प्रमुख नाम हैं, जहाँ फ्रैंकलिन टेम्पलेटन म्यूचुअल फंड ने नवंबर में खरीदारी की है।
दूसरी ओर शेयरों की संख्या के लिहाज से इसने सबसे अधिक बिक्री गुजरात पीपावाव में की है। इसने अक्टूबर के मुकाबले नवंबर में गुजरात पीपावाव के शेयरों की संख्या 1.78 करोड़ से घटा कर 1.22 करोड़ कर ली है, यानी 56.64 लाख से अधिक शेयर बेच दिये। इसके अलावा जिन अन्य प्रमुख शेयरों में इसने बिकवाली की, उनमें आदित्य बिड़ला फैशन, आइडिया सेलुलर, आईसीआईसीआई बैंक, हेक्सावेयर टेक, भारती एयरटेल, ऐक्सिस बैंक, कोल इंडिया, टाटा मोटर्स और एक्साइड इंडस्ट्रीज शामिल हैं। (शेयर मंथन, 28 दिसंबर 2017)