एचडीएफसी म्यूचुअल फंड (HDFC Mutual Fund) ने माँगी सेबी (SEBI) की मंजूरी

एचडीएफसी म्यूचुअल फंड (HDFC Mutual Fund) ने एक नयी योजना एचडीएफसी लो वोलैटिलिटी ईटीएफ (HDFC Low Volatility ETF) शुरू करने के लिए बाजार नियामक सेबी (SEBI) की मंजूरी माँगी है।

यह एक ओपन एंडेड विनिमय व्यापार फंड (ईटीएफ) है, जिसमें निवेशकों से जुटाये गयी पूँजी में से 95% एसऐंडपी बीएसई लो वोलैटिलिटी इंडेक्स (S&P BSE Low Volatility Index) के अंतर्गत आने वाली प्रतिभतियों में लगायी जायेगी। बाकी पैसा ऋण तथा मुद्रा बाजार उपकरणों में निवेश किया जायेगा।
एचडीएफसी लो वोलैटिलिटी ईटीएफ में न्यूनतम 5,000 रुपये और फिर 1 रुपये के गुणज में निवेश किया जा सकेगा। गौरतलब है इस योजना में निकासी शुल्क शून्य होगा। योजना का प्रबंधन कृष्ण कुमार डागा, अनिल बम्बोली और विनय कुलकर्णी करेंगे। इसका प्रदर्शन बेंचमार्क सूचकांक एसऐंडपी बीएसई लो वोलैटिलिटी इंडेक्स (कुल रिटर्न इंडेक्स) ही रहेगा। (शेयर मंथन, 25 जुलाई 2018)