आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एएमसी ने सितंबर में कहाँ की खरीदारी

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एएमसी (ICICI Prudential AMC) ने सितंबर 2018 में कई कंपनियों के इक्विटी शेयरों में खरीदारी की।

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज की रिपोर्ट के मुताबिक म्यूचुअल फंड कंपनी के पास अगस्त 2018 के आँकड़ों के अनुसार इंजीनियरिंग और निर्माण कंपनी लार्सन ऐंड टुब्रो के 4.8 लाख शेयर थे, जो सितंबर 2018 के आँकड़ों में 247% बढ़ कर 16.6 लाख हो गये। इस तरह अगस्त में आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एएमसी ने लार्सन ऐंड टुब्रो के 11.8 लाख शेयरों की खरीदारी की।
इसी प्रकार आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एएमसी ने सितंबर में जिन कंपनियों के अतिरिक्त शेयर खरीदे हैं, उनमें एलआईसी हाउसिंग, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एंटरटेनमेंट नेटवर्क और वेदांत शामिल हैं। इसके अलावा एनटीपीसी, सन फार्मा, आईसीआईसीआई बैंक और इन्फोसिस उन कंपनियों में शामिल हैं, जिनके शेयरों में आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एएमसी ने थोड़ी बिकवाली की है। (शेयर मंथन, 12 अक्टूबर 2018)