आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड (ICICI Prudential Mutual Fund) ने माँगी सेबी की मंजूरी

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड (ICICI Prudential Mutual Fund) ने एक नयी योजना शुरू करने के लिए बाजार नियामक सेबी (SEBI) की मंजूरी माँगी है।

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल ओवरनाइट फंड (ICICI Prudential Overnight Fund) नामक यह एक ओपन एंडेड योजना होगी। इस फंड में निवेशकों से जुटायी गयी सारी पूँजी एक दिन की प्रतिभूतियों या ऋण प्रतिभूतियों में निवेश की जायेगी।
रेग्युलर और डायरेक्ट दोनों प्लान के साथ इस योजना में ग्रोथ तथा लाभांश दोनों ही विकल्प है। आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल ओवरनाइट फंड में न्यूनतम 100 रुपये और फिर 1 रुपये के गुणज के निवेश किया जा सकता है। फंड में निकासी शुल्क शून्य रहेगा। (शेयर मंथन, 20 अक्टूबर 2018)