आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड (ICICI Prudential Mutual Fund) का नया एनएफओ (NFO) खुला

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड (ICICI Prudential Mutual Fund) ने नयी ओपन-एंडेड इक्विटी योजना शुरू की है।

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड का नया एनएफओ (NFO), आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल इंडिया अपॉर्च्युनिटीज फंड (ICICI Prudential India Opportunities Fund), 26 दिसंबर को खुला है, जिसमें 09 जनवरी 2019 तक आवेदन किया जा सकता है।
एनएफओ किसी संपत्ति प्रबंधन कंपनी की नयी योजना होती है। इसके जरिये कोई म्यूचुअल फंड कंपनी शेयरों, सरकारी बॉन्ड जैसी प्रतिभीतियों में निवेश करने के लिए निवेशकों से पैसे जुटाती है। आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल इंडिया अपॉर्च्युनिटीज फंड में एकमुश्त या एसआईपी (SIP) के जरिये निवेश किया जा सकता है। बता दें कि एसआईपी से म्यूचुअल फंड योजनाओं में काफी निवेश आ रहा है।
इस फंड में मुख्य रूप से इक्विटी और इक्विटी संबंधित प्रतिभूतियों में निवेश किया जायेगा। फंड के लिए बेंचमार्क निफ्टी 500 इंडेक्स रहेगा, जबकि इसका प्रबंधन एस नरेन (S Naren) और रोशन चुटकी (Roshan Chutkey) करेंगे। एस नरेन आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एसेट मैनेजमेंट से फरवरी 2008 से जुड़े हुए हैं। वहीं रोशन चटकी फरवरी 2015 में संपत्ति प्रबंधन कंपनी में शामिल हुए हैं।
नयी योजना के फंड प्रबंधक बेंचमार्क से अधिक रिटर्न बनाने के लिए कुछ खास स्थितियों का लाभ लेने का प्रयास करेंगे। ये खास स्थितियाँ कई वजहों से बन सकती हैं, जिनमें किसी कंपनी, सेक्टर या अर्थव्यवस्था में अस्थायी संकट, सरकार या नियामक की ओर से कोई नया कदम और कोई अंतरराष्ट्रीय घटना शामिल है। जानकारों का मानना है कि इस तरह की स्थितियों में शानदार रिटर्न मिल सकता है। (शेयर मंथन, 28 दिसंबर 2018)