आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड ने शुरू की आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल भारत कंजम्पशन स्कीम

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड (ICICI Prudential Mutual Fund) ने आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल भारत कंजम्पशन स्कीम (ICICI Prudential Bharat Consumption Scheme) नाम से एक नयी योजना शुरू की है।

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड (पीएमएफ) का नयी योजना आवेदन के लिए 09 अप्रैल तक खुली रहेगी। योजना में न्यूनतम 5,000 रुपये और एक रुपये के गुणज में निवेश किया जा सकता है।
रेगुलर और डायरेक्ट दोनों प्लान के साथ आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल भारत कंजम्पशन स्कीम में ग्रोथ और लाभांश दोनों विकल्प रखे गये हैं। योजना में 12 महीनों के भीतर रिडीम करने पर 1% निकासी शुल्क लगाया जायेगा।
बता दें कि इस योजना का उद्देश्य भारतीय उपभोग क्षेत्र से लाभ उठाना है, जिसे विश्व स्तर पर सबसे तेजी से बढ़ते खपत बाजारों में से एक माना जाता है। फंड हाउस के मुताबिक देश में पिछले एक दशक में, खाने को छोड़ कर, कम ब्याज दरों और उपभोक्ता ऋण तक आसान पहुँच के कारण निजी उपभोग वृद्धि काफी अधिक रही है।
नयी योजना की पेशकश पर लॉन्च पर टिप्पणी करते हुए फंड हाउस के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी निमेश शाह ने कहा है कि वैश्विक स्तर पर यह देखा गया है कि जिस समय किसी देश की प्रति व्यक्ति जीडीपी 2,000 डॉलर के पार हो जाती है, तो विवेकाधीन व्यय में एक अनुपातहीन वृद्धि होती है और भारत वित्त वर्ष 2019-20 में इस मुकाम को हासिल करने के लिए तैयार है। (शेयर मंथन, 30 मार्च 2019)