आईडीएफसी एएमसी (IDFC AMC) को खरीदने की दौड़ में सबसे आगे ब्लैकरॉक (Blackrock)

खबरों के अनुसार वैश्विक संपत्ति प्रबंधक ब्लैकरॉक (Blackrock) आईडीएफसी एसेट अंडर मैनेजमेंट (IDFC Asset Management) का अधिग्रहण करने की दौड़ में सबसे आगे उभर कर सामने आयी है।

जबकि रिलायंस म्यूचुअल फंड (Reliance Mutual Fund) इस दौड़ से ही बाहर हो गयी है। खबर है कि 08 मई को समाप्त हुई पहले चरण की अधिग्रहण बोली में आईडीएफसी एएमसी को 3,500 से 4,000 करोड़ रुपये तक के आवेदन मिले हैं। बोली लगाने वालों में ब्लैकरॉक और रिलायंस म्यूचुअल फंड के अलावा मिरेई एसेट ग्लोबल इन्वेस्टमेंट्स (Mirae Asset Global Investments) और इंडसइंड बैंक (Indusind Bank) शामिल रहे।
बता दें कि 31 मार्च 2018 को आईडीएफसी म्यूचुअल फंड (IDFC Mutual Fund) के पास 70,000 करोड़ रुपये की एसेट अंडर मैनेजमेंट थीं। 2000 में शुरू हुई आईडीएफसी एएमसी देश की 15 सबसे बड़ी म्यूचुअल फंड कंपनियों में से एक है। (शेयर मंथन, 11 मई 2018)