मिरेई एसेट म्यूचुअल फंड (Mirae Asset Mutual Fund) बदलेगा अपनी योजना का नाम

मिरेई एसेट म्यूचुअल फंड (Mirae Asset Mutual Fund) अपने मिरेई एसेट इंडिया अपॉर्च्यूनिटीज फंड (Mirae Asset India Opportunities Fund) का नाम बदलेगा।

1 मार्च से इसकी इक्विटी योजना का नाम बदल कर मिरेई एसेट इंडिया इक्विटी फंड (Mirae Asset India Equity Fund) हो जायेगा। योजना के नाम में संशोधन का निर्णय बाजार नियामक सेबी (SEBI) द्वारा 06 अक्टूबर को जारी किये गये नये निर्देशों के तहत लिया गया है। नाम के अलावा मिरेई एसेट इंडिया अपॉर्च्यूनिटीज फंड की बाकी किसी भी विशेषता में कोई बदलाव नहीं होगा।
बता दें कि मिरेई एसेट इंडिया अपॉर्च्यूनिटीज फंड के प्रबंधक नीलेश सुराना (Neelesh Surana) हैं। सुराना मिरेई एसेट ग्लोबल इन्वेस्टमेंट्स में इक्विटी के मुख्य निवेश अधिकारी हैं। इससे पहले नीलेश सुराना एएसके इन्वेस्टमेंट मैनेजर में वरिष्ठ पोर्टपोलियो प्रबंधक की भूमिका निभा चुके हैं। (शेयर मंथन, 28 फरवरी 2018)