मिरेइ एसेट म्यूचुअल फंड (Mirae Asset Mutual Fund) ने पेश किया मिडकैप फंड

मिरेइ एसेट म्यूचुअल फंड (Mirae Asset Mutual Fund) ने मिरेइ एसेट मिडकैप फंड (Mirae Asset Midcap Fund) नाम से एक ओपन ऐंडेड योजना की शुरुआत की है।

योजना का उद्देश्य मुख्यतः मिडकैप कंपनियों से संबंधित इक्विटी और इक्विटी केंद्रित प्रतिभूतियों में निवेश कर लंबी अवधि में पूँजी निर्माण करना है। मिडकैप कंपनियों के शेयरों के चयन के लिए फंड बाजार पूँजीकरण के लिहाज से 101वीं से 250वीं कंपनियों के दायरे में काम करेगा। हालाँकि फंड पूरी तरह से मिडकैप कंपनियों के शेयरों में ही निवेश नहीं करेगा। इसके पोर्टफोलिओ में अधिकतम 35% तक एक्सपोजर विभिन्न लार्जकैप और स्मॉलकैप कंपनियों के शेयरों का भी रह सकता है। मिरेइ एसेट मिडकैप फंड ने निफ्टी मिडकैप 100 सूचकांक को अपना बेंचमार्क बनाया है।
यह योजना रेगुलर और डायरेक्ट दोनों ही विकल्पों में उपलब्ध है। इसके अलावा निवेशक अपनी सुविधा के हिसाब से ग्रोथ (वृद्धि) या डिविडेंड (लाभांश), जो विकल्प चाहें उसका चुनाव कर सकते हैं। डिविडेंड विकल्प के भीतर निवेशकों को डिविडेंड रीइनवेस्टमेंट और डिविडेंड पेआउट जैसे उपविकल्प भी उपलब्ध हैं।
निवेशक इस फंड में न्यूनतम 5000 रुपये से निवेश की शुरुआत कर सकते हैं। इस योजना में न्यूनतम 1,000 रुपये से मासिक/ त्रैमासिक आधार पर एसआईपी किया जा सकता है। इस फंड में कोई इन्ट्री लोड (प्रवेश शुल्क) नहीं लगेगा। हालाँकि इसमें एक्जिट लोड (निकासी प्रभार) का प्रावधान अवश्य किया गया है। यूनिटों के आवंटन के 1 साल यानी 365 दिनों के भीतर यदि निवेशक द्वारा रिडंपशन किया जाता है, तो ऐसी स्थिति में उससे एक प्रतिशत एक्जिट लोड की वसूली की जायेगी।
म्यूचुअल फंड कंपनी के मुताबिक यह योजना उन निवेशकों के लिए बेहतर निवेश विकल्प है जिनका नजरिया तीन से पाँच साल का है और वे अपने पोर्टफोलिओ का मिडकैप फंड के साथ विविधीकरण (डाइवर्सिफिकेशन) करना चाहते हैं। यह योजना 8 जुलाई 2019 को आरंभ हो कर 22 जुलाई 2019 को बंद हो रही है। लेकिन 30 जुलाई 2019 से इस योजना के यूनिट लगातार खरीद-बिक्री के लिए उपलब्ध रहेंगे। (शेयर मंथन, 10 जुलाई 2019)